पीलीभीत, फरवरी 24 -- पीलीभीत। सपा के पीडीए सम्मेलन में राष्ट्रीय सचिव जावेद आब्दी ने कहा कि कार्यकर्ता और पदाधिकारी कमर कस लें। जनता तक पहुंचें और सपा की रीति नीति को बताते हुए जनता के दुख दर्द में शामिल हों। आने वाला वक्त हमारा है। यशवंतरी मंदिर के मैदान में सपा के पूर्व जिला महासचिव यूसुफ कादरी की पहल पर आयोजित सपा के पीडीए सम्मेलन में सपा के राष्ट्रीय सचिव का जोदार स्वागत किया गया। राष्ट्रीय सचिव आब्दी ने कहा कि भाजपा की विचार धारा बाबा साहब आंबेडरक के खिलाफ रही है। जनता उम्मीदों से सपा की तरफ देख रही है। विशिष्ट अतिथि डा.विपिन नीरज ने कहा कि संविधान आरक्षण विरोधियों को उखाड़ना है। सपा के राष्ट्रीय सचिव कुलदीप सिंह भुल्लर,सपा जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह ने भी विचार रखे। पूर्व जिला महासचिव युसूफ कादरी ने कहा कि युवाओं व नए विजन की पार्टी रही ...