रिषिकेष, जून 18 -- श्रीदेव सुमन विवि परिसर में छह दिवसीय निशुल्क योग शिविर के तीसरे दिन भी शिविरार्थियों ने योगाभ्यास किया। तीसरे दिन उन्हें कमर एवं गर्दन संबंधित बीमारियों से बचाव के लिए विशेष योगाभ्यास करवाए गए। बुधवार को श्रीदेव सुमन विवि परिसर ऋषिकेश में आयोजित छह दिवसीय निशुल्क योग शिविर के तीसरे दिन लोगों को कमर एवं गर्दन से संबंधित योग कराए गए। जिसके तहत शिविर में पहुंचे लोगों ने कटी चक्रसन, मेरुदंड आसन, मकर आसन, भुजंग आसन, त्रियक भुजंग आदि का अभ्यास किया। योग प्राध्यापिका डा. चंद्रेश्वरी नेगी ने कहा कि वर्तमान जीवन शैली में आधुनिक युवा पीढ़ी सर्वाइकल, बैक पेन से अत्यधिक प्रभावित है, जिसका मुख्य कारण मोबाइल का अधिक उपयोग, गलत उठने बैठने के ढंग के अतिरिक्त व्यायाम का अथवा योगाभ्यास न करना है। जबकि सहज सरल योगाभ्यासों से इन सामान्य रो...