पूर्णिया, जून 23 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।पूर्णिया जिले के किसानों के लिए खुशखबरी है। उन्हें कमर्शियल क्रॉप के रूप में अब धनिया और मेथी की खेती करने का मौका मिलेगा। सरकार के उद्यान विभाग ने इसके लिए बड़ा प्लान बनाया है। लगभग 100 एकड़ में धनिया-मेथी लगाने की तैयारी चल रही है। इसके लिए पंजीकृत किसानों से आवेदन लिए जाएंगे। दरअसल पूर्णिया की अति उपजाऊ जमीन पर सिर्फ खाद्यान्न फसल के उत्पादन का ही स्कोप नहीं है बल्कि बड़े पैमाने पर मसाले की खेती भी संभव है। समझा जाता है कि इसी मकसद से पूर्णिया को मसाला हब बनाने के लिए उद्यान विभाग ने इस तरह की योजना को बढ़ावा देने के लिए बड़ा ब्लूप्रिंट तैयार किया है। धनिया-मेथी के लिए सरकार अनुदान भी दे रही है। जानकारी के अनुसार कुल लागत पर लगभग 40 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान है। दरअसल यह खेती कम खर्च...