गाज़ियाबाद, मई 11 -- गाजियाबाद। मधुबन बापूधाम में कमर्शियल कांप्लेक्स की करीब 50 दुकानें इस बार भी नीलामी में नहीं बिक सकेंगी। जीडीए ने आगामी नीलामी में इन दुकानों को नहीं शामिल करने का फैसला लिया है। जीडीए ने मधुबन बापूधाम योजना के डी पॉकेट में बुनकर मार्ट के पास कमर्शियल कांप्लेक्स बनाया है। यह कांप्लेक्स करीब दो वर्ष में बनकर तैयार हुआ है। इस कांप्लेक्स के तैयार होने के बाद करीब पांच महीने पूर्व इंजीनियरिंग अनुभाग ने इसकी फाइल डिवीजन को भेज दी, ताकि इस कांप्लेक्स के निर्माण पर आने वाली लागत और दुकानों को बेचने की कीमत का आंकलन किया जा सके, लेकिन अब तक डिवीजन ने इस कांप्लेक्स की लागत और बिक्री की विस्तृत रिपोर्ट तैयार नहीं की है। इस पर जीडीए उपाध्यक्ष ने डिवीजन को सख्त निर्देश दिए हैं कि जल्द ही प्रोजेक्ट की लागत और क्षेत्र के सर्किल रे...