नवादा, अप्रैल 15 -- पकरीबरावां, निज संवाददाता पकरीबरावां प्रखण्ड मुख्यालय स्थित रामधन मुलको प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय पकरीबरावां में कमरों के अभाव में छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। विद्यालय में लगभग 900 छात्राएं नामांकित थीं। मैट्रिक एवं इंटर पास कर जाने के बाद अब विद्यालय में 475 छात्राएं नामांकित हैं। बताया गया कि नवम एवं ग्यारहवीं में नामांकन के बाद संख्या 900 के आस पास हो जाएगी। कहने को तो विद्यालय भवन दो मंजिला है, पर कमरों की संख्या काफी कम है। विद्यालय में कुल 6 कमरे हैं। एक कमरा में कार्यालय है। कमरों की कमी के कारण एक ही कमरे में आईसीटी लैब एवं पुस्तकालय है। चार कमरों में छात्राओं की पढ़ाई होती है। चार में से दो कमरे करकट के सहारे है। विद्यालय परिसर में एक स्थान पर करकट लगाया गया है। छात्राओं की संख्या अधिक होने के कारण...