फरीदाबाद, दिसम्बर 16 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। छायंसा थाना क्षेत्र के गांव इमामुद्दीनपुर में एक खेत पर बने एक कमरे से चोर हजारों रुपये कीमत का सामान चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। गांव इमामुद्दीनपुर निवासी जय सिंह ने बताया कि उसने अपने खेतों पर एक कमरा बनाया हुआ है। जिसमें उसने घरेलू सामान रखा हुआ था। जहां से चोर 12 दिसंबर की रात एक सिलेंडर गैस, एक बैटरी, माइक्रोटेक इन्वर्टर, 32 इंच की एलईडी व एक पीतल का हुक्का चोर चुरा कर ले गए। चोरी हुए सामान की कीमत करीब 40000 बताई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...