जमुई, मई 23 -- झाझा । निज प्रतिनिधि बच्चों को शिक्षित करने के लिए जहां सरकार की ओर से सर्वशिक्षा अभियान सहित कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। वहीं सरकारी स्कूलों में सुविधाओं का घोर अभाव है, जिससे विद्यार्थियों को शिक्षा हासिल करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कहीं शिक्षकों की कभी तो कई जगहों पर संसाधनों का अभाव है। गुरुवार को दैनिक हिंदुस्तान की टीम झाझा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मकरंद पहुंची। विद्यालय एक कमरे में तीन वर्ग के बच्चे एक साथ बैठे थे। कक्षा छह, सात और आठ के विद्यार्थी एक साथ बैठकर पढ़ाई करते दिखे, जबकि तीनों वर्ग का पाठ्यक्रम और किताबें अलग-अलग है। ऐसे इन बच्चों का भविष्य अधर में दिखा। पुरुष शिक्षक , महिला शिक्षिका पढ़ाते दिखे। पूछने पर मालूम चला कि विद्यालय में कमरा की कमी है, साथ ही शिक्षकों की भी कमी है यहां नामा...