महाराजगंज, नवम्बर 9 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सोनौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत हनुमानगढ़िया टोला सोहनी में एक घटना हो गई। गांव निवासी युवक शिवनंदन (21) पुत्र कमलेश चौधरी का शव उसके कमरे में रस्सी के सहारे लटकता हुआ मिला। इस घटना के बाद कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम दरवाजे की कुंडी तोड़कर कमरे में पहुंची और शव को नीचे उतारा। पुलिस व फोरेंसिक टीम ने जांच-पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सोहनी निवासी 21 वर्षीय शिवनंदन चौधरी के परिजनों के मुताबिक उसने सुबह अपने कमरे में जाकर अंदर से दरवाजा लॉक कर लिया। परिजनों को किसी प्रकार की अनहोनी का जरा सा भी अंदेशा नहीं था। जब कुछ देर तक शिवनंदन दरवाजा नहीं खोला तो परिजनों ने रोशनदान से कमरे में देखा। अंदर वह फंदे से लटकता नजर आया। अंदर क...