प्रयागराज, अक्टूबर 16 -- यूपी के प्रयागराज से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां मऊआइमा थाना क्षेत्र के एक गांव के 20 वर्षीय युवक का बुधवार की देर रात संदिग्ध हालात में प्राइवेट पार्ट कटने का मामला सामने आया है। परिजनों ने आनन-फानन में उसे एसआरएन अस्पताल भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने सर्जरी कर जान बचा ली। हालांकि अभी उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों की मानें तो किसी धारदार हथियार से प्राइवेट पार्ट काटी गई है। उधर, पुलिस का कहना है कि अभी तक उनके पास किसी तरह की शिकायत नहीं मिली है। फिलहाल घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा बनी हुई है। पुलिस के अनुसार, एक युवक के प्राइवेट पार्ट पर धारदार हथियार से हमला करने की सूचना मिली थी। पुलिस जब अस्पताल पहुंची तो युवक बेहोशी की हालत में भर्ती मिला। पूछताछ में उसके बड़े भाई ने बताया कि उसका ...