भभुआ, अगस्त 13 -- परिजन व ग्रामीण रात में युवक को तलाशते रहे, पर नहीं चला पता गांव के तालाब से बुधवार को शव मिलने पर घर में मचा कोहराम (पेज तीन) चैनपुर, एक संवाददाता। कमरे में सोने गए एक युवक की बुधवार को तालाब में लाश मिलने पर गांव में सनसनी फैल गई। मृतक 27 वर्षीय रोहित कुमार सिंह चैनपुर थाना क्षेत्र के बरडीहां गांव निवासी भान सिंह का एकलौता पुत्र था। ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार की रात रोहित घर में खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया। परिजन जब उसे देखने गए तो वह बेड पर नहीं था। परिजनों व ग्रामीणों ने रात में उसकी तलाश की, पर उसका कहीं पता नहीं चला। चिंतित परिजन घर लौट आए। ग्रामीण जब बुधवार की सुबह 9:00 बजे घर से तालाब की ओर गए, तो उसमें गमछा और चप्पल दिखा। ग्रामीणों द्वारा शोर मचाने पर काफी लोग जुट गए। ग्रामीण तालाब में उतरे और उसे बा...