हरदोई, दिसम्बर 1 -- टड़ियावां। थाना क्षेत्र के गांव शंकरपुर में रविवार की देर रात बहादुर उर्फ़ बोदिल की पुत्री 17 वर्षीय किशोरी रोशनी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर कमरे में साड़ी के फंदे से लटकता मिला। हरिहरपुर चौकी प्रभारी धीरेन्द्र कुमार यादव के अनुसार मृतका के परिजन अभी तक घटना को लेकर कुछ भी बताने से बच रहे हैं। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। परिवार के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल सका है। जिससे ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं बनी हुई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...