अंबेडकर नगर, जुलाई 20 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जलालपुर थाना क्षेत्र के नगपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास रहने वाले एक युवक का शव उसके घर के एक कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक युवक की पहचान नीरज पाण्डेय (24) पुत्र शिव मंगल पांडेय के रूप में हुई, जिसका शव शनिवार दोपहर बाद बन्द कमरे में पंखे से लटकता हुआ मिला। सूचना पर शव को पुलिस और परिजनों की मौजूदगी में नीचे उतारा गया। फिलहाल युवक की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक नीरज तीन भाई हैं। दो भाई पंकज और आर्यन हैं जब कि मृतक तीन भाइयों में मझला था, जिस की अभी शादी नहीं हुई थी। घर के नौजवान बेटे की मौत से परि...