नोएडा, सितम्बर 13 -- नोएडा के सेक्टर-52 के होशियारपुर गांव स्थित होटल के कमरे में शराब पीने और शोर करने से रोकने पर युवकों ने संचालक को घेरकर लात-घूसों से पीटा। इसके बाद सभी आरोपी कारों से भाग गए। पुलिस ने गुरुवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिझौड़ निवासी अंकित चौधरी ने पुलिस को बताया कि होशियारपुर गांव में उनका अंश नाम से होटल है। एक युवक ने बुधवार रात कमरा किराये पर लिया। उसके बाद आठ अन्य लोग उस कमरे में आ गए और शोर करने लगे। शोर सुनकर अंकित जब उस कमरे में गए तो सभी युवक शराब पी रहे थे। अंकित ने कमरे में शराब पीने पर आपत्ति जाहिर की तो सभी युवक उसे गाली देने लगे। गाली-गलौज का विरोध करने पर युवक आग बबूला हो गए और सभी ने मिलकर अंकित को मारना शुरू कर दिया। युवकों ने संचालक को लात-घूसों से पीटकर लहूलुहान कर दिया। होटल में मौजूद लोग...