नोएडा, सितम्बर 12 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता: सेक्टर-52 के होशियारपुर गांव स्थित होटल के कमरे में शराब पीने और शोर करने से रोकने पर युवकों ने संचालक को लात और घूसों से बुरी तरह से पीटा। आरोपियों ने संचालक का मोबाइल भी तोड़ा। इसके बाद पीड़ित को जान से मारने की धमकी देकर सभी आरोपी कारों से भाग गए। पुलिस को दी शिकायत में गिझौड़ निवासी अंकित चौधरी ने बताया कि वह होशियारपुर गांव में अंश नाम से होटल चलाते हैं। एक युवक ने बुधवार रात कमरा किराये पर लिया। उसके बाद आठ अन्य लोग उस कमरे में आ गए और शोर करने लगे। शोर सुनकर अंकित जब उस कमरे में गए तो देखा सभी युवक शराब पी रहे थे। इससे अन्य लोगों को परेशानी हो रही थी। अंकित ने कमरे में शराब पीने पर आपत्ति जाहिर की तो सभी युवक उसे गाली देने लगे। गाली-गलौज का विरोध करने पर युवक आग बबूला हो गए और सभी ने मि...