साहिबगंज, दिसम्बर 3 -- साहिबगंज । शहर के तालबन्ना गोपालपुल निवासी विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता (75) का शव मंगलवार को पुलिस ने उनके घर से बरामद किया है। मृतक का हाथ-पैर व मुंह में टेप बंधा था। शव पलंग से नीचे जमीन पर गिरा मिला है। पलंग व घर का सामान अस्त-व्यस्त हालत में था। कमरे से दो मोबाइल व मृतक के गले से सोने का चेन व अंगूली से अंगूली समेत कमरे से कुछ और सामान गायब मिला है। मृतक की पुत्री ने नगर थाना में पिता की हत्या के मामले में केस दर्ज कराया है। पुलिस सभी एंगल पर इस हत्याकांड की जांच कर रही है। मृतक के भतीजा संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि बीते सोमवार की रात को चाचा विश्वनाथ प्रसाद भोजन करने के बाद अपने कमरे में सोने चले गये। वे मकान के दूसरी मंजिल (यानी थर्ड फ्लोर) पर इस समय अकेले ही रहते थे। मंगलवार की सुबह नींद खुलने पर परिजन कमरे में द...