हरदोई, मई 10 -- संडीला। कोतवाली क्षेत्र के गौसापुर गांव में विवाहिता का शव कमरे के अंदर पंखे से लटकता मिला। वहीं, ससुरालियों पर दहेज की मांग को लेकर पीटने का आरोप लगाया है। ससुराल पक्ष मौका पाकर भाग निकला। मृतका के पिता रामेश्वर निवासी शेखवापुर संडीला ने बताया कि उसने अपनी बेटी आरती का विवाह ढाई साल पहले गौशापुर निवासी अरविन्द के साथ किया था। शादी के बाद से ससुराली पति, सास, ससुर, जेठ और जेठानी आए दिन दहेज में कार की मांग किया करते थे। पति पीटता था। 30 अप्रैल को वह मायके गई थी। रविवार को उसका पति अरविन्द मायके से ले आया था। गुरुवार को बात हुई। बेटी ने पीटने की बात कही। उन्होंने बताया कि शनिवार को जब हालचाल लेने के लिए फोन किया तो ससुरालियों ने बताया कि आपकी बेटी ने फांसी लगा ली, जब वह मौके पर पहुंचे तो देखा कमरे के अंदर पंखे से शव लटकता म...