हरदोई, दिसम्बर 12 -- अतरौली। अतरौली थाना क्षेत्र के ग्राम तुलसीपुर मजरा भरावन में शुक्रवार की शाम एक विवाहिता का शव कमरे में साड़ी के फंदे से लटका मिला। शव छोड़कर कमरे में बाहर से कुंडी लगाकर ससुरालीजन मौके से फरार हो गये। मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए थाने पर सूचना दी है। पुलिस ने शव लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दिया है। ग्राम गड़रिया खेड़ा के दिनेश पाल की 25 वर्षीय बेटी मनीषा की शादी ग्राम तुलसीपुर मजरा भरावन निवासी लवलेश पाल के साथ 10 फरवरी 2022 को हुई थी। उसके एक बेटी डेढ़ वर्ष की मान्यता है। पिता दिनेश पाल का कहना है कि लवलेश और उसके घर वाले शादी के समय से ही दहेज में कार मांग रहे थे। कार न दे पाने के कारण लवलेश और उसके घर वाले मेरी बेटी को रोज प्रताड़ित करते थे। कार दहेज में दिलाने का दबाव बना रहे थे। दिनेश पाल...