बिजनौर, फरवरी 22 -- कमरे में युवक का शव लटका मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना क्षेत्र के गांव जिकरीवाला निवासी मनोज कुमार पुत्र गजेंद्र चौहान (24 साल) का शव उसके कमरे में लटका मिला। बताया गया है कि शुक्रवार को रात मनोज रोजाना की तरह खाना खाने के बाद सोने के लिए कमरे में चला गया तथा शनिवार को सुबह आठ बजे तक सोकर नहीं उठा। काफी देर तक इंतजार करने के बाद मनोज की मां बबीता देवी कमरे में पहुंची। जहां मनोज का शव लटका देखकर मां बबीता देवी के पैरों तले की जमीन खिसक गई तथा वह जोर-जोर से रोने- बिलखने लगी। बबीता की चीत्कार सुनकर भारी संख्या में आसपास के ग्रामीण हो गए तथा पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे सीओ अंजनी कुमार चतुर्वेदी ने ग्रामीणों सहित परिजनों से आवश्यक पूछताछ क...