बिजनौर, मई 6 -- कस्बे के निकटवर्ती गांव कुंजेटा में दिव्यांग वृद्ध दंपति की जिंदा जलकर मौत हो गई। लकवाग्रस्त होने के चलते दोनों की चीत्कार भी निचली मंजिल पर सो रहे परिजनों तक नहीं पहुंच सकी। पुलिस ने घटनास्थल की बारीकी से जांच के बाद मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि परिवार पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर रहा था। कस्बे के निकटवर्ती गांव कुंजेटा निवासी दंपति महावीर सिंह करीब (80 वर्ष) व गोमती देवी (75 वर्ष ) गांव में मकान की छत पर बने कमरे में रह रहे थे। परिजन नीचे के मकान और दिन के समय ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में रहते हैं। रात्रि के समय परिजन सोने के लिए नीचे के मकान में आ जाते हैं। मृतक के पुत्र रूप सिंह ने बताया कि उनकी माता गोमती देवी को करीब डेढ़ वर्ष पूर्व लकवा हो गया था तभी से वो बिस्तर पर है। पिता महावीर सिंह को भी...