हरदोई, दिसम्बर 17 -- हरदोई। संडीला कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में किसान ने घर के अंदर कमरे में रस्सी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बगवाड़ा गांव निवासी राजकुमार तिवारी ने पुलिस को सूचना दी कि उनके 34 वर्षीय पुत्र अमित ने घर के कमरे में पंखे से रस्सी का फंदा लगाकर जान दे दी है। अमित की शादी हो चुकी थी। उसके तीन बच्चे हैं। वह खेती-किसानी का कार्य करता था। प्रभारी निरीक्षक विद्यासागर पाल ने बताया कि सूचना मिलने पर फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। आवश्यक जांच करते हुए फिंगरप्रिंट लिए गए हैं। फिलहाल परिजन आत्महत्या के कारणों के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे पा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...