बिजनौर, जुलाई 9 -- काम से लौटकर खाना खाने के बाद कमरे में सोये मजदूर मृत मिला। मजदूर की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना शव सपुर्द-ए-खाक कर दिया। शहर कोतवाली के गांव बेगावाला निवासी रईस अहमद (42) पुत्र हनीफ मजदूरी करता है। रईस के तीन छोटे बच्चे है। सोमवार को रईस की पत्नी अपने बच्चों के साथ मायके गई थी। देर शाम मजदूरी से लौटने के बाद रईस खाना खाने के बाद कमरे में सोने चला गया था। मंगलवार की सुबह देर तक भी नहीं उठने से परिजनों ने कमरे में जाकर देखा तो रईस मृत हालत में पड़ा था। शरीर पर कोई चोट का निशान या किसी कीड़े के काटे के निशान नहीं है। माना जा रहा है कि रईस की मौत हार्ट अटैक से हुई है। परिजनों ने देर शाम रईस को सपुर्द-ए-खाक कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...