हिन्दुस्तान संवाददाता, नवम्बर 15 -- यूपी में प्रयागराज के बारा थानांतर्गत लोहगरा बाजार में शुक्रवार दोपहर एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। कमरे के अंदर खून से लथपथ शव और गले में धंसा चाकू मिला। तीन महीने से वह अपने पति के साथ किराए का कमरा लेकर रह रही थी। मृतका के पति ने वारदात के समय खुद को ड्यूटी पर होने और पत्नी के आत्महत्या की बात बताई है। हालांकि, मृतका के भाई ने पति, मकान मालिक और ससुरालियों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम को भेजकर आत्महत्या अथवा हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी है। मृतका के पति व मकान मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। लालापुर थानाक्षेत्र के कचरा निवासी रोहित द्विवेदी की फरवरी 2020 में कौंधियारा के एकौनी गांव निवासी रामजी शुक्ला की बेटी 28 वर्षीय सुषमा द्व...