एटा, सितम्बर 17 -- अलीगंज। गांव राई में विवाहिता का शव कमरे में पड़ा मिला। जानकारी पर पहुंचे मायकेवालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दे दी। घटना के बाद ससुरालीजन भाग गए। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। कोतवाली अलीगंज के गांव राई निवासी मनोज कुमार की शादी 2019 में श्रीदेवी (28) निवासी खेड़ा पुख्ता थाना उसैत जिला बंदायू के साथ हुई थी। आरोप है कि ससुरालीजन आए दिन दहेज की खातिर परेशान करते थे। मंगलवार रात को दूसरी मंजिल पर बने कमरे में महिला का शव पड़ा मिला। रिश्तेदारी के जरिए मायकेवालों को सूचना दी। जानकारी पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा है। पोस्टमार्टम गृह पहुंचे भाई समरपाल ने आरोप लगाए है कि ससुरालीजन दहेज की खातिर बहन को परेशान करते थे। ससुरालीजनों ने मिलकर बहन की गला दबाकर...