पटना, जून 1 -- परसा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत यादवचक मोहल्ले में शनिवार को डायल 112 के कंट्रोल रूम में तैनात महिला सिपाही कनक प्रिया का शव संदिग्ध अवस्था में उसके घर से बरामद हुआ। मृतका के परिजनों ने पति प्रभात कुमार समेत अन्य ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है। कनक अपने पति प्रभात कुमार और साढ़े तीन साल के बेटे के साथ यादवचक में रहती थीं। प्रभात कुमार बिहार पुलिस में सिपाही पद पर कार्यरत है। फिलहाल उसकी तैनाती सरदार पटेल भवन स्थित बिहार पुलिस मुख्यालय में है। दोनों की शादी वर्ष 2020 में हुई थी। कनक प्रिया मूल रूप से गया स्टेशन के पास की रहने वाली थीं। मृतका की बहन ने बताया कि उसका जीजा प्रभात अक्सर बहन के साथ मारपीट करता था। उसने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कनक दुबली-पतली थी। इस बात को लेकर वह हमेशा ताने देकर छोड़ देने की बात कहता था।...