बिहारशरीफ, जून 17 -- बिहार थाना क्षेत्र के कल्याणपुर मोहल्ले की घटना गोतिया के लोगों से दो दिन पहले बुजुर्ग का हुआ था विवाद बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार थाना क्षेत्र के कल्याणपुर मोहल्ले में मंगलवार को बुजुर्ग का शव उनके कमरे से बरामद हुआ। मृतक की पहचान 65 वर्षीय नरेश महतो के रूप में की गयी है। वे अपने घर में अकेले रहते थे। दो दिन पहले गोतिया के लोगों से उनका विवाद हुआ था। शव की स्थिति देखकर सिर कूंचकर हत्या की आशंका जतायी जा रही है। मंगलवार को घर से बदबू निकलता महसूस कर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। स्थानीय लोगों ने बताया कि दो दिन पहले उनका रिश्तेदारों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। उसके बादे से गोतिया के रिश्तेदार घर छोड़कर फरार हैं। चर्चा है कि उन्हीं लोगों ने ईंट-पत्थर से कूंचकर हत्या कर दी और फरार हो गये। सूचना प...