आजमगढ़, अक्टूबर 1 -- आजमगढ़, संवाददाता। फूलपुर एसडीएम के वाहन चालक की सोमवार की देर शाम संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी। उनका शव फूलपुर तहसील परिसर में स्थित आवास में मिला। पुलिस घटना की जांच कर रही है। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के चेवता गांव निवासी 53 वर्षीय मानधाता सिंह काफी दिनों से फूलपुर एसडीएम के सरकारी वाहन के चालक के पद पर कार्यरत थे। वे फूलपुर तहसील परिसर में स्थित आवास में अकेले रहते थे। सोमवार की शाम को मानधाता सिंह अपने आवास में सो रहे थे। तहसील के माली देर शाम करीब साढ़े छह बजे किसी कार्य से मानधाता सिंह को बुलाने के लिए गया। कमरे में उन्हें मृत हालत में पड़ा देख उसने शोर मचाया। शोर सुनकर आस-पास के अन्य कर्मचारी भी आ गए। कर्मियों का कहना है कि मानधाता के कान से ब्लड बह रहा था। घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर आयी। जांच पड़ताल के...