भदोही, जून 20 -- चौरी (भदोही), हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय बाजार कोल्हण गांव स्थित एक कमरे में गुरुवार को दोपहर में भीषण विस्फोट हुआ। आलम यह रहा कि छत गायब होने के साथ ही मोटी दीवाल भी ध्वस्त हो गई। संयोग अच्छा था कि बिजली नहीं थी, जिसके कारण स्वजन कमरे से बाहर थे और कोई जनहानि नहीं हुई। उधर, परिवार एवं पुलिस का दावा है कि छोटा गैस सिलेंडर फटने से घटना हुई। मामले की जांच की जा रही है। चौरी बाजार भारतीय इंटरमीडिएट कालेज गेट के पास कोल्हण गांव निवासी कालीन निर्यातक खुर्शीद आलम का नट बस्ती में मकान एवं अहाता है। वहां पर मकान किराए पर लेकर परिवार के साथ पुरानी चौरी बाजार निवासी लल्लू आतिशबाज रहते हैं। गुरुवार को दिन में करीब एक बजे तेज आवाज के साथ कमरे में विस्फोट हुआ। जिसके बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने जब वहां पर जाकर देखा तो कमरे ...