लखनऊ, अगस्त 1 -- समाज कल्याण विभाग के मुख्यालय भागीदारी भवन में राज्यमंत्री असीम अरुण के निजी सचिव जय किशन सिंह पर छेड़छाड़ पीड़िता ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला पुलिस अधिकारी की पूछताछ में उसने बताया कि जयकिशन अकसर कमरे में बुलाकर कपड़ों के बारे में पूछते थे। विरोध पर नौकरी से निकालने की धमकी देते थे। यह बताते हुए पीड़िता फूट-फूटकर रोने लगी। पीड़िता के मुताबिक अकसर जयकिशन उसे किसी न किसी बहाने अपने कक्ष में बुलाते थे। जब नजरअंदाज करो तो वह खुद कभी कभार उसके पास पहुंच जाते थे, अभद्रता करते। इसके बाद चले जाते थे। फिर कुछ देर बाद फाइल मंगवाने और खोजने के बहाने से बुलाते। जयकिशन की प्रताड़ना से त्रस्त हो चुकी थी। नौकरी के कारण वह खुलकर विरोध करने की हिम्मत भी नहीं जुटा पा रही थी। 28 जुलाई को जयकिशन ने अपने कक्ष में बुलाकर जब छेड़छाड़ कर ग...