मैनपुरी, अप्रैल 19 -- सहेली के घर में जेठ उसके दोस्त और भाई ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। कमरे में बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की तो पीड़िता ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट ने मामले को गंभीर माना और पुलिस को मामला दर्ज कर विवेचना करने के निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने जारी किए गए आदेश की अनुपालन आख्या सात दिन में उपलब्ध कराने के लिए कहा है। न्यायालय जेएम द्वितीय अंशिका लाल के कोर्ट में शिकायती पत्र देकर पीड़िता ने जानकारी दी कि 19 जनवरी 2025 को वह अपनी सहेली अर्चना यादव के गांव मुरादपुर बरनाहल गई थी। रात होने के कारण वह वहीं रुक गई। रात 11:30 बजे के करीब अर्चना के घर उसका जेठ संजीव पुत्र साधों सिंह, शैलू चौहान निवासी फैजपुर थाना औंछा वहां आ गए। संजीव और शैलू ने कमरे में बंद करके उसके साथ बलात्कार किया। सुबह 4:30 बजे...