अररिया, अप्रैल 29 -- कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के बलचंदा वार्ड संख्या छह की घटना कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के बलचंदा वार्ड संख्या छह में एक युवक को एक पुराने मकान में ले जाकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर युवक के मां रुकैया खातुन पति मो यासिन ने गांव के ही चार लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। रुकैया खातुन ने बताया कि 25 अप्रैल की सुबह साढ़ नौ बजे उनका बेटा मो दिलसाद दरवाजे पर बैठा हुआ था। गांव के ही मो इंतसार पिता मो सिद्दीक आया और कहा कि मेरे साथ चलो तुमसे कुछ काम है। कुछ देर में वापस आ जाना। मेरे बेटा बोला कि अभी हम नहीं जा पाऐंगे। लेकिन बार बार आग्रह करने पर मेरा बेटा को बाइक पर बैठा कर कुछ दूर पश्चिम ले जाकर एक पुराने मकान में ले गया। वहां पूर्व से मौजूद मो मुन्ना, मो अरसद व मो मंजर मौजू...