लखनऊ, नवम्बर 16 -- कृष्णानगर इलाके में एक विवाहिता ने पति सहित अन्य ससुराली जनों पर दहेज के लिए मारपीट, गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। आरोप है कि पति ने कमरे में बंद कर खाने, पीने व बाहर निकलने पर रोक लगा दी और मोबाइल भी छीन लिया। पीड़िता ने पति सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मानसनगर निवासी मांडवी उपाध्याय के मुताबिक 21 जनवरी 24 को उनकी शादी मूलत: गाजीपुर जिले के निवासी व हालपता जानकीपुरम आकांक्षा परिसर निवासी जय प्रकाश उपाध्याय से हुई थी। शादी में उनके पिता ने क्षमता के अनुसार दहेज दिया था। आरोप है कि ससुर पंचदेव उपाध्याय, सास मीरा उपाध्याय, जेठ प्रेम उपाध्याय और पति जय प्रकाश उपाध्याय ने अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया। साथ ही कई बार मारपीट भी की। जान से मारने की धमकी दी। पति ने किरा...