देवरिया, अप्रैल 14 -- गौरीबाजार, हिन्दुस्तान संवाद। शादीशुदा युवक ने झूठ बोल कर एक आर्केस्ट्रा नर्तकी से दूसरी शादी रचाया, भेद खुलने पर नर्तकी ने साथ रहने से मना करने लगी तो उसे बेरहमी से पीटा और मोबाइल तोड़ दिया। पीड़िता ने युवक के खिलाफ तहरीर दी है। कुशीनगर जिले के अहिरौली थाना क्षेत्र के सेनुआर की मिसा भारती आर्केस्ट्रा में नर्तकी हैं। कार्यक्रम के दौरान वह गौरीबाजार के पननहां निवासी एक युवक के संपर्क में आ गई। नर्तकी के अनुसार दोनों एक दूसरे के करीब आए तो डेढ़ साल पहले कोर्ट मैरिज कर लिए। उसका एक साल का बेटा भी है। उसका आरोप है कि युवक ने उससे झूठ बोल कर शादी रचाया, जबकि वह पहले से शादीशुदा है। उसके तीन बच्चे हैं। कभी वह अपने घर लेकर नही गया। जब उसके शादीशुदा होने की जानकारी हुई तो साथ रहने से मना कर दी। रविवार को गौरीबाजार क्षेत्र में क...