हरदोई, नवम्बर 10 -- बिलग्राम, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव बसहर में रविवार देर रात एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। गांव निवासी रेनू 20 वर्ष रविवार की रात अपने कमरे में सोने गई थी। रात करीब 11 बजे जब उसकी मां रोशनी ने दरवाजा खटखटाया और कोई जवाब नहीं मिला, तो उन्होंने कमरे का दरवाजा तोड़ा। अंदर जाकर देखा तो रेनू पंखे से दुपट्टे के सहारे लटकी हुई थी। यह देखकर परिवारजन चीख पड़े। परिजनों ने तत्काल घटना की सूचना 112 नंबर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को नीचे उतरवाया और जांच-पड़ताल की। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि युवती मानसिक रूप से कुछ समय से परेशान थी। कोतवाली पुलिस ने बताया कि शव का पंच...