बलिया, अक्टूबर 11 -- नगरा (बलिया)। इलाके के नरही (सचितापुर) गांव में वृद्ध की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। उनका शव घर में फांसी के फंदे से लटकता मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि नरही गांव के सचितापुर निवासी 65 वर्षीय महंगी राजभर शुक्रवार की रात अपने घर के कमरे में किसी बात को लेकर फांसी लगाकर फंदे पर झूल गए। रात का खाना खाने के लिए परिजन उन्हें ढूंढना शुरू किए। इसी बीच कमरे में फंदे से लटकता शव दिखा। शोर सुन कर मौके पर भीड़ जुट गई ग्रामीणों ने बताया कि मृतक गांव के ईंट भट्ठे पर मजदूरी करते थे।थानाध्यक्ष अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट कारणों का पता चल सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...