श्रावस्ती, अक्टूबर 4 -- इकौना, संवाददाता। संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिसका शव उसके कमरे में फांसी के फंदे से लटका पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इकौना थाना क्षेत्र के दहावरकला गांव निवासी अनीता उर्फ गौरा देवी (22) पत्नी बाल गोविंद का शव शनिवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में उसके कमरे में फांसी के फंदे से लटका पाया गया। पति बाल गोबिंद रोजी रोटी के लिए मुंबई गया हुआ है। शुक्रवार देर शाम को खाना खाने के बाद घर के सभी सदस्य अपने अपने कमरे में सो रहे थे। अनीता उर्फ गौरा देवी भी अपने कमरे में सोने चली गई। सुबह परिजन सोकर उठे लेकिन काफी देर होने के बाद भी अनीता उर्फ गौरा देवी अपने कमरे से बाहर नहीं आई। इस पर परिवार के लोगों ने उसके कमरे में जाकर देखा त...