रामपुर, जून 16 -- थाना क्षेत्र के बड़ागांव चौराहे पर स्थित एक कमरे में रविवार दोपहर युवक का शव फंदे पर लटका मिला। मृतक की पहचान अंकित (35) पुत्र जसवीर, निवासी ग्राम इस्माइलपुर कोतवाली चांदपुर जिला बिजनौर के रूप में हुई है। युवक बड़ागांव में किराए के कमरे पर रहता था और टेलीकॉम टावरों पर फील्ड ऑफिसर के पद पर काम करता था। रविवार दोपहर करीब तीन बजे युवक का एक दोस्त जब उसके कमरे पर पहुंचा तो कमरा अंदर से बंद मिला। कई बार आवाज लगाने के बावजूद जब दरवाजा नहीं खुला तो उसने खिड़की से झांककर देखा तो अंकित फंदे पर लटका हुआ था। मामले की सूचना स्थानीय लोगों व पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुलवाया। बिजनौर क्षेत्र से शाम करीब सात बजे के समय मौके पर पहुंचे परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा ...