शाहजहांपुर, जुलाई 13 -- कांट, संवाददाता। कांट कस्बे के एक मोहल्ले में शनिवार देर शाम 17 वर्षीय किशोरी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार, कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था और किशोरी का शव दुपट्टे के सहारे पंखे के कुंडे से लटका मिला। घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी थी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतका कुछ समय पहले एक युवक के साथ घर से चली गई थी। युवक की पहचान दूसरे समुदाय के दुर्वेश के रूप में हुई थी, जो इस समय जेल में बंद है। पुलिस ने कहा कि आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मामले को लेकर ...