गौरीगंज, फरवरी 25 -- मुसाफिरखाना। संवाददाता कस्बे के ब्लॉक रोड कॉलोनी में सोमवार की सुबह एक व्यक्ति का शव कमरे के अंदर फंदे से लटका मिला। जिसकी पहचान एलआईसी एजेंट अनुराग श्रीवास्तव (52) पुत्र सच्चिदानंद के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू की है। अनुराग श्रीवास्तव बीते सोमवार की रात अपने कमरे में सोने गए थे। जबकि उनकी पत्नी मीना और छह वर्षीय पुत्र उर्जित दूसरे कमरे में सोये हुए थे। मंगलवार की सुबह जब उनकी पत्नी मीना जागी और अनुराग के कमरे का दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने खिड़की से झांका तो अनुराग पंखे के सहारे फंदे से लटके दिखाई दिए। यह देखकर उन्होंने परिजनों को बुलाया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा खोलने की कोशिश की तो वह अंदर से बंद था...