प्रयागराज, अप्रैल 10 -- नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। नैनी कोतवाली क्षेत्र के मामा भांजा तालाब श्यामलाल का पुरवा इलाके में गुरुवार को एक अधिवक्ता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से नीचे उतरा। अधिवक्ता ने ऐसा कदम क्यों उठाया, पुलिस इसकी जांच कर रही है। कमरे से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ। मूलतः सोनभद्र के रहने वाले अरविंद सिंह पटेल वर्ष 2022 से इलाहाबाद हाईकोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे थे। उसी दौरान वह नैनी के मामा भांजा तालाब इलाके में रहने लगे। सूत्रों के मुताबिक लगभग डेढ़ वर्ष पहले उनकी शादी हुई थी। गुरुवार को अरविंद सिंह अपने चेंबर नहीं पहुंचे, जिस पर उनके सीनियर ने उन्हें कई बार फोन किया। कोई जवाब नहीं मिलने पर पड़ोसी को फोन लगाकर जानकारी पूछा। पड़ोसी के आवाज देने पर अरविंद ने कोई प्रतिक्रिया नही...