कुशीनगर, नवम्बर 13 -- फाजिलनगर, हिन्दुस्तान संवाद। पटहेरवा थाना क्षेत्र के सुकरौली गांव में मंगलवार की रात एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत से परिवारीजनों में कोहराम मचा हुआ है। सुकरौली गांव निवासी बुहरान खान के घर मंगलवार की रात सभी लोग खाना खाकर अपने-अपने कमरे में सोने चले गए। सुबह काफी देर तक उनके बेटे आसिफ उम्र 22 वर्ष का कमरा नहीं खुला तो परिवार के लोग जगाने लगे। अन्दर से कोई जवाब नहीं मिला। काफी प्रयास के बाद भी कमरा नहीं खुला, तो इसकी जानकारी अगल-बगल के लोगों को दी गयी। मौके पर जुटे लोगों ने दरवाजा तोड़कर अन्दर देखा, तो उसका शव फंदे से लटकता मिला। इसके बाद परिवारीजनों में चीख पुकार मच गयी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुल...