देवरिया, जुलाई 10 -- तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। संदिग्ध परिस्थितियों में मंगलवार की देर रात को एक विवाहिता का शव कमरे में फंदे से लटकता हुआ मिला। उसका शव छत की कुंडी में दुपट्टे के सहारे लटक रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में विवाहिता के पिता ने ससुरालियों पर हत्या कर शव को फंदे से लटकाने का आरोप लगाया है। कुशीनगर जिले के कसया थाना क्षेत्र के जिगना गांव के रहने वाले अलाउद्दीन ने अपनी बेटी शाहिदा की शादी वर्ष 2022 जनवरी माह में तरकुलवा थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव के रहने वाले अमीन के लड़के मुनीर से की थी। छह माह पहले मुनीर विदेश कमाने चला गया, वहीं मुनीर के पिता अमीन भी दो माह पूर्व लुधियाना चले गए हैं। घर पर केवल शाहिदा एवं उसकी सास ही थीं। मंगलवार की रात को भोजन करने के बाद शाहि...