सिद्धार्थ, नवम्बर 6 -- सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान टीम शोहरतगढ़ कस्बा निवासी एक युवक का शव बुधवार की देर शाम अपने घर के कमरे में छत की कुंडी में साड़ी के सहारे लटकता मिला। सूचना पर पहुंची शोहरतगढ़ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शोहरतगढ़ कस्बा के वार्ड नंबर 11 रघुनाथ नगर निवासी जितेंद्र अग्रहरि (36) पुत्र सूरज लाल अग्रहरि का शव बुधवार की देर शाम घर के कमरे में छत की कुंडी में साड़ी के सहारे लटकता मिला। मोहल्ला वासियों ने बताया कि मृतक की पत्नी अनीता से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था जिससे वह तीनों बच्चों को लेकर अपने मायका ग्राम पचहर थाना तौलिहवा जिला कपिलवस्तु नेपाल चली गई थी। कुछ लोगों ने कहा कि जितेंद्र अपने घर में किराना की दुकान करता था। कामकाज व रोजगार को लेकर पत्नी से आए दिन कहासुनी होती रहती थी। शोहरतगढ़...