उन्नाव, नवम्बर 5 -- पुरवा। एक महिला अपने घर के अंदर फंदे से लटकी मिली। बेटे ने गांव के एक शख्स पर सुबह मां से मारपीट करने और हत्या का आरोप लगाया। जांच-पड़ताल और पूछताछ के बाद बाद पंचनामा भरकर पुलिस ने शव पीएम को भेजा। वजीरखेड़ा गांव के रहनेवाले प्रकाश लोधी कानपुर में पल्लेदारी करते हैं। घर पर 32 वर्षीय पत्नी केशकली दो बच्चों के साथ रहती थी। बुधवार शाम केशकली ने बेटे प्रियांशु को सब्जी लेने भगतखेड़ा बाजार भेज दिया। बेटी खुशबू घर के बाहर खेल रही थी। प्रियांशु सब्जी लेकर घर लौटा तो मां केशकली को कमरे में फंदे से लटका देख चीख पड़ा। हल्ला-गुहार सुनकर जुटे ग्रामीणों ने फंदे से नीचे उतारा। जीवित होने की संभावना में सीएचसी ले गए। यहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव पीएम को भेजा। बेटे प्रियांशु ने बताया कि गांव ...