हरदोई, नवम्बर 19 -- हरदोई। टड़ियावां थानाक्षेत्र के ईटोली तिराहा स्थित एक कॉलोनी के कमरे में युवक का शव बुधवार की सुबह कुंडे में रस्सी से लटकता मिला। परिजनों ने हत्य का आरोप लगाया है। पुलिस व फॉरेसिंक टीम ने मौके की जांच की है। इटौली तिराहा स्थित कॉलोनी में निवासी नाजिमा पत्नी सद्दीक वर्तमान में अस्थाई रूप से शहर के छोटा चौराहा पर रहती है। उसका 25 वर्षीय बेटा यूसुफ उर्फ पप्पू और एक बेटी यहां रहते हैं। बुधवार की सुबह पप्पू का शव रस्सी से कमरे में लटकता हुआ देखा गया। मृतक की मां नाजिमा का कहना है कि बेटा विवाहित था। पत्नी से एक साल पहले तलाक हो चुका है। आरोप है कि पड़ोसी एक गांव निवासी एक युवती से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसने युवती के घरवालों को इस बारे में जानकारी देते हुए यूसुफ को काफी समझाया और डांट फटकार लगाई। आरोप दोनों के बीच अक्सर...