हल्द्वानी, मई 12 -- भीमताल। नगर पालिका वार्ड नंबर दो स्थित साकेत कॉलोनी में रहने वाले रोडवेज परिचालक सोमवार सुबह घर के कमरे में फंदे पर लटके मिले। परिजनों ने उन्हें फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भिजवाया जाएगा। थानाध्यक्ष विमला मिश्रा ने बताया कि साकेत कॉलोनी निवासी 27 वर्षीय विमल कुमार हल्द्वानी में रोडवेज में परिचालक के पद पर तैनात थे। सोमवार सुबह ही वह ड्यूटी कर घर आए थे। कुछ देर बाद ही वह परिजनों को कमरे में फंदे पर लटके मिले। परिजन उन्हें अचेत अवस्था में भीमताल सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि शव का पंचनामा भरकर मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेजा जाएगा। मौत के कारणों का पत...