बुलंदशहर, मई 26 -- सिकंदराबाद। कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला में एक युवक का शव पंखे से लटका मिला। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचे जांच की। जांच के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मोहल्ला पत्थरवाडा निवासी 22 वर्षीय युवक संदेश मजदूरी करता था। शनिवार की रात युवक अपने कमरे सोने चला गया।जब सुबह वह कमरे से नही निकला तो परिजनों ने दरवाजा खटखटाया। अंदर से कोई आवाज नही आने पर परिजनों से विंडो से देखा तो वह पंखे से लटका हुआ था। यह देख परिजनों में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस मौके पर पहुची और जांच के बाद शव को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। चौकी प्रभारी दल सिंह ने युवक द्वारा आत्महत्या करना बताया। बताया जाता है कि सुसाइड नोट भी पुलिस को मौके से मिला। सुसाइड नोट में क्या लिखा इसकी जानकारी नही ह...