नोएडा, मई 6 -- ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर कस्बे में एक किशोरी का शव कमरे में पंखे से लटका मिला। पुलिस का दावा है कि किशोरी ने आत्महत्या की है। किशोरी अपनी मौसी के घर आई हुई थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सूरजपुर कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मूलरूप से बुलंदशहर के रामनगर की रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी लवी सूरजपुर कस्बे में रहने वाली अपनी मौसी के घर आई हुई थी। किशोरी ने मंगलवार को कमरे में पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली। इस घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि किशोरी ने आत्महत्या की है। बताया जा रहा है कि किशोरी का अपने घर पर कुछ विवाद हुआ था। इसके बाद वह मौसी के घर आ गई थी। आशंका है कि इसी के चलते उसने खुदकुशी की है, हालांकि पुलिस द्...