कुशीनगर, जनवरी 5 -- पिपरा बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक की लाश कमरे में पंखे से लटकती मिली। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। मृतक के परिजन एक युवती के परिजन व उसके रिश्तेदार पर मारपीट करने समेत मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के बरवां पुरदिल गांव में रविवार को यकायक एक परिवार में कोहराम मच गया। गांव का एक युवक कमरे में पंखे की कुंडी से फांसी से लटक कर जान दे दिया। युवक की बहन ने देख कर शोर मचाया। इसके बाद उसे उतारकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस तथा फोरेंसिक टीम पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पीएम के लिए भेजकर जांच में जुट गई। मामला प्रेम प्रसंग का ब...