मैनपुरी, सितम्बर 29 -- किशनी डाकघर में तैनात संविदाकर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। संविदाकर्मी का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। जब वह सुबह देर तक नहीं कमरे से नहीं निकला तो मकान मालिक ने जाकर देखा तो घटना की जानकारी हुई। सूचना पाकर पुलिस पहुंच गई। जानकारी पाकर एटा के सकीट थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी परिजन भी पहुंच गए। संविदाकर्मी घर का इकलौता चिराग था। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। जनपद एटा के थान सकीट क्षेत्र के ग्राम नंदपुर निवासी 25 वर्षीय अमन यादव पुत्र राजेंद्र यादव मैनपुरी के किशनी डाकघर में संविदाकर्मी के रूप में तैनात था। वह शहर में ईसन नदी पुल के निकट एडवोकेट कालोनी में एक किराए के मकान में रहता था। पोस्टमाटमार्टम हाउस पर परिजनों के अनुसार अमन यादव ने रविवार की रात 12 बजे तक क्रिकेट मैच देखा। इसके बाद रा...