संतकबीरनगर, मई 18 -- धर्मसिंहवा, हिन्दुस्तान संवाद। धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के बौरव्यास गांव में शनिवार को कमरे में दुपट्टा से एक विवाहिता का शव लटकता मिला। मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या करने का आरोप। मौके पर पहुंची पुलिस ने मजिस्ट्रेट के निगरानी में शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इसके साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है। धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के बौरब्यास गांव निवासी सोनू चौरसिया पुत्र हरिश्चंद्र चौरसिया (21) की शादी 23 अप्रैल 2024 को सिद्धार्थनगर जनपद के गोल्हौरा थाना क्षेत्र के जगरगठिया गांव के साधना के साथ हुई थी। सोनू अपने पिता के साथ अहमदाबाद रहता है। लगभग तीन महीने पहले अपने पिता के साथ अहमदाबाद चला गया था। मृतका साधना अपनी सास के साथ घर पर रहती थी। मृतका के परिजनों ने बताया कि लगभग दस दिन पहले अपने...